Saturday, 21 November 2015

पिछले 14 सालो से है आत्मा का कब्ज़ा (Hindi )

ित्रो हमने आपको देश के अलग अलग जगहों पर स्थित प्रेतबाधित जगहों के बारे में बतायाहै और इसी कड़ी में आज हम आपको बंगलौर के एक ऐसे घर केबारे में बताएँगे जो पिछले 14 सालो से वीरान पड़ा है और स्थानीय लोगो का मानना है कि इस घर में किसी आत्मा का निवास है जिस कारण आज तक कोई इस घर को ना ही खरीद सका और ना ही रह सका | ऐसा क्या हुआ था इस घर में , आइये इसकी पुरी कहानी आपको बताते है वास विला आज से लगभग 70 -80 साल पुराना घर है और इस बंगले में बंगलोर के मशहूर वकील डॉ वास की मौत के बाद उनकी दोनों बेटिया डोइस वास और वेरा वास यहा रहती थी | इस बंगले में एक दिन किसी ने चाक़ू मारकर डोइस की हत्या कर दी जिसकी उम्र 75 के आसपास होगी | उसको मारने के बाद उसको उसी बंगले में उसकी लाश को दफन कर दिया | कातिल का बिलकुल भी पता नहीं चल स हालांकि वेरा इस घटना के बावजूद भी इस घर में रहना चाहती थी क्योंकि उसकी बहन की यादे उस घर में थी लेकिन घरवालो के दबाव के चलते उसको ये घर छोड़ना पड़ा | और तब से लेकर आज तक इस घर में कोई रहने को नहीं आया और ऐसा लोग मानते है कि डोइस की आत्मा आज भी उसघर में भटक रही ह . जब आप इस घर को बाहर से देखेंगे तो ये घर आपको बड़ा डरावना लगेगा और इस घर के बाहर बड़ी बुरी हालत में के जर्जर कार भी खडी हुई है | इस घर में कुछ परनोर्मल एक्सपर्ट गये हुए और उन्होंने घर में टूटे फूटे सोफे , टेबल , कुर्सिया और कई शीशे के सामान देखे | कुछ परनोर्मल एक्सपर्ट को यहा पर नेगेटिव एनर्जी भी महसूस हुई जिससे पता चलता है कि इस घर पर जरुर किसी आत्मा का कब्जा है |

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...