Saturday, 21 November 2015

बच्चे ने लिया मौत का बदला (Hindi)

मित्रो मेरा नाम अर्चना है और मई मध्य प्रदेश की रहने वाली हु | आज मैं आपको अपने परिवार के साथ घटी सची घटना बताने जा रही हु | मेरी शादी उत्तर प्रदेश के एक गाँव में हुई है जो झांसी से 150 किलोमीटर की दूरी पर है | मेरे सास ससुर की मौत कई सालो पहले हो चुकी थी |मेरे सास ससुर की मौत के बारे में गाँव वालो का कहना है कि उन्होंने कई साल पहले जमीन में गढ़े धन को पाने के लालच में एक बच्चे की बलि दी थी | और उस बच्चे की मौत के बाद उसकी आत्मा ने मेरे सास ससुर को मार दिया था | जब मैंने गाँव वालो से ये सब बाते सूनी तो शुरू में मुझे इन बातो पर विशवास नहीं हुआ | लेकिन एक दिन की घटना ने मुझे इस सच को सामने खड़ा कर दिया |आज से चार साल पहले मै और मेरे पति दोनों अपने सास ससुर के घर में उनकी बरसी करने गये थे | हमने वहा खाना बनाया और कुछ लोगो को भोजन करवाया | उस दिन हम काफी थक गये थे और जब हम रात को सोने के लिए छत पर जा रहे थेतभी मेरे पति कुछ अजीबोगरीब आवाजों में बडबडाने लगे जैसे कोई छोटा बच्चा बोल रहा हो | मै काफी घबरा गयी थी और फिर मेरे पति बच्चे की आवाज़ में मेरे सास ससुर के द्वारा25 साल पहले उसकी बलि की पुरी कहानी सुनाई| मैंने डरते डरते पुरी कहानी सूनी और समझ गयी कि मेरे पति के शरीर में उस बच्चे की आत्मा आ गयी है |मेरे पति के शरीर में घुसे उस बच्चे की आत्मा ने उसके घर का पूरा पता भी बताया और वो बिलकुल सही था | उस घटना के बाद दो तीन बार फिर मेरे पति के शरीर में वो आत्मा घुस जाती और उसकी मुक्ति के लिए गया ले जाने को बोलता था | उन दो तीन घटनाओ के बाद कभी उस घरमें वापस नहीं गये | उस गाँव में वो घर आज भीवीरान पड़ा है और पिछले बीस सालो में वहा कई मौते हो चुकी है | वो आत्मा कहती है कि ये घरअब उसका ही है | जब भी हमारे गाँव का कोई हमारे यहा आता है तो हर बार नयी घटना सुनने को मिलती है | अब मेरे पति के गले में ताबीज बनवा दिया और कोई भी आत्मा उनके पास नहीं आती है |

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...