Sunday, 22 November 2015

सर कटे भूत

ये कहानी आज से 12 साल पुरानी है तब मै 6 क्लास में पढता था | हमारे घर के पास में एक ऐसा घर है जिसे मैंने कभी खुला नहीं देखा | इस घर को लोग प्रेतबाधित बताते है और कोई भी वहा जाने की हिम्मत नहीं करता है | इस घर के खिड़की दरवाजे सब टूटे हुए थे |एक दिन स्कूल से आने के बाद मैंने और मेरे दोस्तों ने मिलकर इस भूतहा घर में जाने का प्लान बनाया | मै बचपन में बहुत निडर था लेकिन मेरे दोस्त थोड़े डरपोक किस्म के थे | उन्होंने पहले तो मना कर दिया कि उनके घर वालो को पता चलेगा तो अपनी चमड़ी उधेड़ देंगे| लेकिन मेरे ज्यादा समझाने पर वो राजी हो गये |हम टूटी दीवार से घर के आंगन में आये वहा परएक टूटी खिड़की थी जहा से अंदर जाना आसान था| हम वहा से अंदर चले गये | पुरे घर में अँधेरा छाया हुआ था और उस घर से अजीब बदबू आरही थी | हम घर की चीजो को ध्यान से देख रहे थे तभी हमे एक दीवार पर कोयले से लिख रखा था“मुझे मार दिया गया है ” | हम ये देखकर डर गये लेकिन फिर सोचा कोई मजाक करने के लिए लिख गया होगा |अब हम उपर जाने वाली सीढियों के पास आये तो पहली सीढि पर लिख रखा था “मै उपर कमरे में हु ” | ये देखकर मेरे दोनों दोस्त घबरा गये लेकिन मै नहीं डरा और उनको उपर ले गया | उपर तीन कमरे थे जिसमे से एक बंद पड़ा था हम उस कमरे में गये | कमरे में घुसते ही सामने दीवार पर लिखा था “मुझे इस कमरे में ढूंढो”| हम वहा की अलमारियो और बक्सों को देखने लगे जो पुरी तरह गल चुके थे | तभी एक अलमारी के अंदर लिख रखा था “मेरा सिर दाए कमरे में और धड़ बाए कमरे में है ” | ये देखते मेरे दोस्त बुरी तरह घबरा गये और वहा से भागने लगे | लेकिन मैने उन्हें जकड़ लिया और जाने नहीं दिया |अब हम बांये कमरे में जाकर धड़ ढूंढने लगे और वहा पर एक बक्से में एक सडा गला शव पड़ा था | इस बार तो मै भी डर गया लेकिन बिना पुरीतहकीकात किये वहा से नहीं जाने वाला था | उसबक्से के पास चटाई पर लिखा था | “तुम्हारे पीछे मेरा सिर दुसरे कमरे से आ रहा है ” | अचानक हमे पीछे से कोई परछाई दिखाई दी | और हमने देखा कि वो किसी लड़के का सिर था | अब हमबुरी तरह घबरा गये और वहा से चीखते हुए निकल पड़े |मैंने ये बात घर वालो को बताई तो पहले तो उन्होंने मुझे खूब पीटा और डांटा लेकिन फिर उन्होंने पुलिस को फ़ोन लगाया | पुलिस ने उस घर में तहकीकात की तो उन्हें बक्से में बंद शरीर तो मिल गया लेकिन सिर कही नहीं मिला | तबसे आज तक मै ऐसे भूतहा घरो में तहकीकात करने से डरता हु | dosto agar aapko apni koi kahani share karni ho to aap coment box me likhe hm use jarur publish karange ye kahani kesi lagi coment me likhe Thank you

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...