Sunday, 22 November 2015

आत्माओ का है बसेरा

मित्रो जैसा कि आपको पता है कि अगर किसी घर में सालो से कोई इन्सान नहीं रह रहा हो तो ऐसे घर को प्रेतबाधित घर माना जाता है क्यूंकि उस घर में ऐसा कोई वाकया हुआ होगा जिसकी वजह से उस घर में कोई बस नहीं सका होगा | आज हम आपको ऐसे ही एक विश्व के मशहूर प्रेतबाधित घरो में एक घर से रूबरू करवाते है जहा इन्सान के जाने की हिम्मत नहीं होती है और उस घर में आत्माओ ने अपना कब्ज़ा कर रखा है | कौनसा है ये घर ??? कहा है ऐसा घर ??? आपके इन्ही प्रश्नों के उत्तर हम आपको बताते है इस घर का नाम वैले हाउस है और यह अमेरिका में स्थित है | ऐसा माना जाता है कि इस घर को थॉमस वैले ने 1875 में बनवाया था और अपनी पत्नी और तीन बच्चो के साथ इस वीराने में रहने के लिए आ गये | इस घर में आने के कुछ समय बाद ही उसके छोटे बेटे की बुखार की वजह से मौत हो गयी | कुछ दिनों बाद इनके दो लडकियों का जन्म हुआ | थोड़े दिनों में उसकी पत्नी की भी बीमारी में मौत हो गयी | उसके बाद थॉमस के सबसे बड़े बेटे ने एक लडकी से शादी की और फिर तलाक हो गया | इस सदमे से उसने भी आत्महत्या कर ली | इस तरह एक एक करते 1961 तक थॉमस की मौत के साथ पूरा परिवार खत्म हो गया |ऐसा माना जाता है कि इस मकान को बनाते समय एक मजदूर ने फासी लगाकर जान दे दी सुर उसकी आत्मा यहा घुमती थी | वैले परिवार को इस बातका पता होने के बावजूद यहा रहने को आये और मौत के काल में समा गये | अब उनके पुरे परिवार की आत्माए इस घर में रहती है इस कारण अब तक इस घर में कोई नहीं रह सका इस घर के बारे में गहन अध्ययन करने के घोस्ट हन्टर्स की टीम यहा आयी थी | वो जब रात को 12 बजे के बाद जब इस घर में आये तो उन्हें उस घर में किसी के आभास और स्पर्श को महसूस किया | उन्हें बालो से ढके चेहरे दिखाई दिए जो एकदम गायब हो जाते थे | शीशो पर एकदम ताजा खून के धब्बे दिखाई दिए | और भी ऐसे कई तथ्य थे जिनसे इस घर को प्रेत बाधित मानना पड़ा | अमेरिकन सरकार ने इस घर को म्यूजियम में बदल दिया और यहा आने वाले लोगो को रहो की मौजूदगी का एहसास करवाया |तो मित्रो किस तरह ऐसे कई घर आपको पुरे विश्व में मिल जायेंगे जो आज भी सालो से बंद पड़े और उनके पीछे छुपी है एक कहानी | तो दोस्तों आपको कोई ऐसी प्रेत बाधित घर की कहानी पता हो तो हमे कमेंट के जरिये जरूर बताये |

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...