Saturday, 20 January 2018

Game khelna achha lagta he to ye khabar aapke liye

गेम खेलना अच्छा लगता है तो ये खबर जरूर पढ़ें

फ़ेसबुक के बारे में तो आप जानते ही होंगे। ये नए फीचर्स आने वाले समय मे आप देख सकेंगे । अब आप फेसबुक के मैसेंजिंग एप्प में गेम खेलते खेलते लाइव चैट भी कर सकेंगे । इस मैसेंजिंग एप्प "इंस्टैंट गेम्स"
इस फीचर के लॉन्च होनेके बाद अब फ़ेसबुक ने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स यानी को यूज़र अब गेम खेलते खेलते ही लाइव स्ट्रीमिंग ओर लाइव चैट कर सकें ।



इस फीचर से यूज़र्स गेम खेलते खेलते एक दूसरे से छोटी मोटी बाते कर सके और अपने विचार एक दूसरे को बता सके ।
फ़ेसबुक ने ये भी कहा है कि इस वीडियो चैट को यूज़र्स रेकॉर्ड भी कर सकेंगे और अपने दोस्तों को साथ इसे शेयर भी कर सकेंगे ।





फ़ेसबुक ने कहा कि हर महीने लाइव चैट करने वाले यूज़र्स की संख्या 24.5 करोड़ है।

इसके साथ ही आने वाले समय मे आपको नए गेम्स देखनेको मिल सकेंगे फ़ेसबुक के "इंस्टेंट गेम्स " में ।

फ़ेसबुक ऐसे कई फ़ीचर लॉंच करता रहता है । अभी कुछ समय पहले फसबूक ने बच्चो के लिए नए एप्प लांच किया । जिस एप्प की कमान बच्चोके माता पिता के हात में रहेगी । जिससे वो जान सके कि बच्चे कितनी देर सोशल नेटवर्क पर बिताते है और उनकी क्या गतिविधियां है ।

अभी इस एप्प को अमेरिका के ios यूज़र्स को टेस्टिंग के लिए लॉंच किया गया है । इस एप्प को खास तौर पर चैटिंग ओर विडियो चैटिंग करने के लिए टेस्ट किआ जारहा है । फ़ेसबुक के मैनेजर ने कहा कि इस से 12 साल से कम उम्र के बच्चे अपने खास लोगो से जुड़ सके

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...