Thursday, 18 February 2016

share market me pesa kese dubta he hindi joke

शेयर मार्केट में पैसा कैसे डूबता है ??
एक बार एक आदमी ने गाँव वालों सेकहा कि वो 100 रु. में एक बन्दर खरीदेगा,ये सुनकर सभी गाँव वालेनजदीकी जंगल की ओर दौड़ पड़ेऔर वहां से बन्दर पकड़ पकड़ कर 100रु. में उस आदमी को बेचने लगे …….

कुछ दिन बाद ये सिलसिला कम हो गया औरलोगों की इस बात में दिलचस्पी कमहो गयी …….

फिर उस आदमी नेकहा की वो एक एक बन्दर केलिए 200 रु. देगा ,ये सुनकर लोग फिर बन्दर पकड़ने में लग गये।लेकिन कुछ दिन बाद मामला फिरठंडा हो गया ….

अब उस आदमी नेकहा कि वो बंदरों के लिए 500 रु. देगा ,लेकिन क्यूंकि उसे शहर जाना था,उसने इस काम के लिए एक असिस्टेंटनियुक्त कर दिया ……..

500 रु. सुनकर गाँव वाले बदहवासहो गए, लेकिन पहले ही लगभग सारे बन्दरपकड़े जा चुके थे इसलिए उन्हें कोई हाथनहीं लगा ……।

तब उस आदमी का असिस्टेंट उनसे आकरकहता है …..“

आप लोग चाहें तो सर के पिंजरे मेंसे 400 -400 रु. में बन्दर खरीद सकते हैं ,जब सर आ जाएँ तो 500-500 में बेच दीजियेगा।

”गाँव वालों को ये प्रस्ताव भा गया और उन्होंने (100-200 रु. में बेचे हुए) सारे बन्दर 400 – 400 रु. में खरीद लिए ….।

अगले दिन न वहां कोई असिस्टेंट था और न ही कोई सर.।

बस बन्दर ही बन्दर…!!

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...