Friday, 20 November 2015

Vo ped deta he bhuto se mukti ( Hindi )

मित्रो जैसा की आप जानते है कि भारत के हर गाँव में आपको भूत भगाने की अनोखी परम्पराए देखने को मिल जायेंगी | आज हम आपको इसी कड़ी में भारत के दिल में बसे मध्य प्रदेश के एक गाँव के बारे में बताएँगे जहाप्रेतों से मुक्ति पेड़ दिलवाता है हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक छोटे से गाँव आलोट की | स्थानीय लोगो का मानना है कि यहा बाबा की दरगाह के पास एक अनोखा पेड़ है जहा प्रेतों से इन्सानको मुक्ति मिलती है | जब आप इस गाँव में जायंगे तो इस पेड़ के करीब का नजारा देखकर आपकी आँखे चकरा सकती है |यहा प्रेतों से पीड़ित महिलाये लौटती हुई बाबा के दरगाह आती है और फिर उस दरगाह के आस पास के दीवारों और खम्भों से अपना सर पटकती है उसके बाद प्रेतबाधित महिलाये कीचड़ के गंदेपानी में नहाती है ऐसा लोगो का कहना है कि गंदगी से प्रेतों को परहेज होता है और जो शरीर स्वास्थ्य होता है उसमे ही आत्मा प्रवेश करती है इसलिए इन्हें गंदे पानी में नहलाकर उन्हें वो पानी पिलाया जाता है| फिर प्रेतबाधित महिलाये वहा स्तिथ एक चमत्कारी पेड़ पर चढ़कर अजीबोगरीब आवाजो मेंअपनी परेशानी सुनाती है | इस प्रक्रिया के बाद उस दरगाह का काजी उन प्रेतबाधित महिलाओ के बालो को पेड़ से सटाकर उसमे कील ठोकती है और फिर उसके बालोको काटकर उन्हें प्रेत बाधाओ से मुक्त किया जाता है | pस्थानीय लोगो का मानना है कि सामान्य लोगो का पेड़ पर चढना बड़ा मुश्किल है लेकिन प्रेतों की शक्ति से वो महिलाये पेड़ पर चढ़ जाती है | यहा पर वर्षो से कई श्रुधालू बड़ी दूर दूर से प्रेत बाधा की मुक्ति के लिए आते है | कहा जाता है पेड़ पर चढ़ते ही महिलाओ को प्रेतों से मुक्

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...