Friday, 20 November 2015

Amol aur basti ( Hindi font )

कुछ साल पहले की बात है एक दिन अमोल अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल ले जा रहा था और रास्ते में इस चाल के करीब इनकी गाडी खराब हो गयी थी | वो सड़क रात को एक दम सुनसान रहती है और रात को वहा से कोई नहीं गुजरता है | बेचारे अमोल का मोबाइल नेटवर्क भी वहा काम नहीं कर रहा था जिससे वो किसी को मदद केलिए बुला सके |अमोल कार से बाहर निकला और उस चाल में मदद के लिए गया लेकिन वह चाल एकदम सुनसान थी | एक भी इन्सान बाहर नहीं था | अमोल एक घर के बाहर खटखटाने लगा और मदद मांगने लगा लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला | ऐसा करते वो चार पांच दरवाजों को खटखटाया लेकिन किसी ने भी दरवाज़ा नहीं खोला | अमोल चिल्लाकर बोलने लगा कि ये बस्ती वाले कैसे लोग है किसी की मदद नहीं करते है तभी वहा एक आदमी ने दरवाज़ा खोला और बोला कि रात होने के बाद यहा कोई किसी की मदद नहीं करता | ये सुनकर अमोल हैरान हो गया | उधर उसकी पत्नी प्रसवपीड़ा से तड़प रही थी |थोड़ी देर में निराश होकर वहा बाहर चबूतरे पर बैठ गया तभी पहली मंजिल पर एक दरवाज़ा खुला | अमोल दौड़ा दौड़ा उपर उस मंजिल पर गया |वहा एक औरत खडी थी और बोली “बेटा , तुम इतनी रात यहा क्या कर रहे हो ” | अमोल ने सारा किस्स्सा बताया तो उस बुढी औरत ने कहा “यहाँ कोई किसी की मदद नहीं करता ” |तब बुढी औरत ने बताया की वो 30 सालो तक अस्पताल मेंदाई का काम करती थी और नेहा को लाने को बोला | अब अमोल नेहा को लेकर आ गया |उसने नेहा को देखा और कुछ दवाइया लाने को बोला | अब अमोल दवाइया लेने गया लेकिन वहा उस सुनसान इलाके में तो कोई दूकान ही नहीं थी | अमोल काफी चक्कर काटकर निराश होकर लौट गया | अब वो उस बुढी औरत के कमरे की ओर गया और देखकर चौंक गया कि उस कमरे के दरवाजे पर तो ताला लगा हुआ था | उसने आस पड़ोस से चिल्लाकर उस बुढी औरत के बारे में पूछा तो लोगो ने बताया कि वो कई साल पहले मर चुकी है| अब अमोल काफी घबरा गया |उसने पत्थर से पटक पटक कर ताला तोड़ दिया और अंदर गया | उस कमरे में देखा तो उसकी पत्नी मर चुकी थी | अमोल चिल्लाकर रोने लगा | तभी वो बुढी औरत उसको दिखी और बोलने लगी “कई सालमेरी बेटी को कुछ गुंडे उठाकर ले गये और मोहल्ले के एक इन्सान ने मेरी मदद नहीं की और तड़प तड़प कर मेरी मौत हो गयी तब से यहा कोई किसी की मदद नहीं कर सकता ” अमोल अपनी फूटी किस्मत को लेकर रोता हुआ अपनी पत्नी को लेकर वहा से चला गया |

No comments:

Post a Comment

how to make money from Amazon

How To make money from Amazon Hello friends today we are going to know how to make money from Amazon. In this tutorial we are going to st...